डुड़िया में आज मनाई जाएगी परम् पूज्य संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा जी की 265 वीं जयंती

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम डुड़िया में भारत के महान संत छत्तीसगढ़ में सतनाम के अलख जगइया, जाति -पाति के भेद भाव ला भागइया, मानव-मानव एक कहईया “परम् पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की 265 वीं जयंती 18 दिसंबर को मनाई जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक गुण्डरदेही विधानसभा,अध्यक्षता चन्द्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, विशेष अतिथि पी.डी टंडन संरक्षक जिला सतनामी समाज बालोद, व ग्राम पंचायत डुड़िया के संरपच ललिता भुआर्य, उपसंरपच पवन सिन्हा,ग्राम पंचायत डुड़िया, ग्राम प्रमुख चित्रसेन सिन्हा उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा दोपहर 01 बजें से निकाली जाएगी। जिसमें बाबा जी के द्वारा बताए मनखे-मनखे एक समान के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवंत कुमार टंडन ने दी है।