सेना का हेलिकाॅप्टर दुर्घटना में एक बचा हुआ कैप्टन वरूण सिंह का सात दिनों तक जिंदगी और मौत बीच संघर्ष करते हुए आज दूनिया को अलविदा कह दिया
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी नहीं रहे. सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में दम तोड़ दिया. वरुण जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए थे. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है, जिनकी आज सुबह 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई चोटों के कारण मृत्यु हो गई. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।