गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत इस ग्राम पंचायत के किसान दो सगे भाईयों के मेहनत पर एक चिंगारी ने 14 एकड़ के धान को जलाकर राख कर दिया साथ ही ट्रैक्टर थ्रेशर मशीन भी जलकर राख हो गया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।विकासखंड के अंतरगत ग्राम पंचायत खेरूद में आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है। आग लगने से आस पास में रखे सभी चीजों को अपने चपेट में ले लिया धीरे धीरे आग इतना ज्यादा भयंकर रूप ले लिया की आस पास में रखे धान पैरा के साथ टैक्टर व धान मिजने की मशीन (थ्रेसर ) को भी अपने चपेट में ले लिया। आग में काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के गाड़ी को बुलाना पड़ा। आग की खबर का पता चलते ही गांव में अफरा तफरी मच गया था। चारो तरफ लोग आग को बुझाने में लग गए।
घटना इस प्रकार है राजेंद्र साहू आपने कोठार में थ्रेसर से धान मिजाई कर रहा था। अचानक से आग लग गया आग धीरे धीरे फैल गया जिससे राजेंद्र साहू का 8 एकड़ धान व उसके साथ हेमकुमार के 6 एकड़ धान जल कर खाख हो गया। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत खेरूद के सरपंच योगेश साहू ने अर्जुंदा तहसीलदार को सूचित किया जिस पर तहसीलदार ममता टावरी गुंडरदेही थाना प्रभारी भानु प्रताप साव व अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव अपने दलबल के साथ ग्राम खेरुद पहुंचकर मामले का जायजा लिया। आशांखा जताई जा रही है की धान मिंजते समय ट्रेक्टर थ्रेसर मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।