मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न , अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोपों से घिरे हुए डां गोविंद कौशिक पूर्व बीएमओ को सीएमएचओ ने मानपुर से हटाकर घुमका में अटैच किया
दैनिक बालन न्यूज़/ राजनांदगांव।जिले के वनांचल क्षेत्र समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद कौशिक के ऊपर मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न , अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं और इस तरह के आरोप उनके साथ काम करने वाले महिला बीपीएम, स्टाफ नर्स के द्वारा लगाए है यहां तक मामला थाने के दहलीज में जाकर एफआईआर दर्ज भी हो चुका है इसके साथ कलेक्टर से लेकर उच्च स्तर पर शिकायत भी हो चुका है इन शिकायतों के बाद जांच शुरू भी हो चुका है किसी भी प्रकार जांच प्रक्रिया में बाधित न हो इसलिए डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के द्वारा 04 दिसंबर को आदेश निकाल कर डां गोविंद कौशिक को अस्थाई तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका अटैच कर दिया है।
जांच होने के बाद क्या कार्रवाई होगा ये सभी के नजर टिकी हुई है
गंभीर आरोपों से गिरे हुए डॉक्टर गोविंद कौशिक के ऊपर लगाए गए आरोप कितना सत्य है कितना झूठ ये सब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा अब सभी की नजर जांच रिपोर्ट पर ही बना रहेंगे एक जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर इस तरह आरोप लगना चिंतन का विषय हैं।