पीपरछेड़ी धान उपार्जन केंद्र में कल हुए भगदड़ की जानकारी प्राप्त होते ही संवेदनशील विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्रामीणों से मिलने पहुंचे
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिला अंतर्गत पीपरछेड़ी धान उपार्जन केंद्र में कल हुए भगदड़ की जानकारी प्राप्त होते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ग्राम पीपरछेड़ी पहुंचे जहाँ सोसाइटी के संचालक मंडल के सदस्यों एवं ग्रामीणों से चर्चा किए , चोटिल हुए ग्रामीणों के बारे में हालचाल जाना । उन्होंने केन्द्र में उक्त घटनाक्रम की पूर्ण जानकारी लेकर खेद व्यक्त करते अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो इसके उचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।
संसदीय सचिव ने बताया कि धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण योजना है तथा शासन की ओर से कृषकों की सुविधाओं के लिए यथासंभव कार्य योजना तैयार किया गया है जिसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न हो किसानों के लिए बैठक से लेकर पानी की व्यवस्था की जाए और गांव के हिसाब से टोकन वितरण किया जाए।