संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम रामपुर में भारत के संविधान उद्देशिका का पठन किया गया

मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर समस्त मितानिन दीदियों का सम्मान किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।26 नवंबर ही के दिन 1949 में भारत की संविधान सभा में अपने संविधान को अपनाया था इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था भारत के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2015 में श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 26 नवंबर को भारत के संविधान दिवस वा कानून दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप दिनांक 26 नवंबर 2021 को ग्राम रामपुर में ग्राम पंचायत के द्वारा 72 वा संविधान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था।

जिसमें मुख्य उद्देश्य संविधान की जानकारी दर्शक बंधु एवं भाई बहन अपने अधिकार को जाने समझे और जन जन को समझाएं उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो इस प्रकार है…
1 .सविधान रैली
2 .चलित संविधान पाठशाला
3 .सामूहिक संविधान अध्ययन
4 .सविधान गीत
5 .संविधान प्रश्न उत्तर
6 .मितानिन सम्मान समारोह
7 .नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष कुमार साहू (जनपद सदस्य डोंगरगांव) अध्यक्षता राम दयाल ठाकुर (सेवा नृत्य नयाब तहसीलदार) विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवन लाल साहू , बेनी राम बोरकर , रूपचंद साहू , दूधनाथ मंडावी , जयराम ठाकुर , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर प्रधान पाठक अल्का साहू, एम डी वाल्दे , रमन वाल्दे , ममता सलामे एवं प्राथमिक शाला रामपुर प्रभारी प्रधान पाठक आरती श्रीवास्तव, अल्का शर्मा, झमीत तारम महेश्वरी साहू। वा ग्राम पंचायत के सरपंच रत्ना बोरकर उपसरपंच केवल राम सिन्हा व समस्त पंचायत के पंच गण अधिकारी और समस्त ग्रामवासी व स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए थे