खनिज विकास निगम अध्यक्ष का हुआ अर्जुनी में ज़ोरदार स्वागत है- विभा
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष से की अर्जुनी में कॉलेज खोलने की माँग-
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगाँव।विकासखंड के ग्राम अर्जुनी स्थित कार्यालय में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ज़ी का प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमति विभा साहू के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत किया गया। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष जी कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गदगद हो गए । उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार कि छत्तीसगढ़ में चल रही महती योजनाओं महिला समूह का कर्ज़ माफ़ी, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपये राशि , महतारी जतन योजना, युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना, मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें प्रदेश में चल रहे जनजागरण पद यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। श्रीमती विभा साहू ने अध्यक्ष जी को अवगत कराते हुए कहा कि अर्जुनी में विगत कई वर्षों से कॉलेज खोलने की माँग चल रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को भी आवेदन दिया गया है किंतु अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। अर्जुनी से लगे 25-30 गाँव के छात्र छात्राओं को राजनादगाँव के कॉलेज जाने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है अर्जुनी में कॉलेज खोलने से यह समस्या दूर हो सकती है। वहीं छात्राएँ पास में कॉलेज न होने की वजह से बारहवीं के बाद पढ़ाई बंद कर देती है। इस अवसर पर अर्जुनी सेक्टर प्रभारी देवेंद्र साहू, वारेन्द साहू , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश साहू, चुममन साहू, मोहन वैष्णव, लेखू देवांगन, मंगलु साहू, रामकुमार वैष्णव, लोकेश निषाद, लेख राज साहू, कौशल साहू, संजय कौशिक, रोशन बंजारे, मोहन साहू दुजय सोनी, दुर्दांसन साहू, डामन साहू आदि उपस्थित थे।