नगर के सभ्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले 7 जुआरी पकड़ाये
सभी सभ्य परिवार के लोग
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव ।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने एक अभियान के तहत जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पूरे क्षेत्र में अभियान छेड़ा है अभियान के अंतर्गत डोंगरगांव न्यू योगेश दोसा के बाजू नए आवासीय प्लॉट खेत में रात्रि 9:00 बजे रात जुआरियों के पास 9300 सौ रुपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया है निरीक्षक राजेश साहू के निर्देशन में उनकी टीम ने एक अभियान में नगर में जुआ खेलने वाले 7 जुआरियों में जो पुलिस के हाथों पकड़े गए हैं जिनमें से सुभाष सोनी पिता लक्ष्मी सोनी,अंकित जैन ,पिता नरेंद्र जैन,कुमार साहू ,पिता परसराम साहू ,प्रदीप रत्नाकर ,पिता डी आर रत्नाकर ,रितेश दीक्षित, पिता आरके दीक्षित ,आलोक शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा,पिता द्वारिका शर्मा ,के खिलाफ पुलिस थाना में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।