राजनांदगांव के इस ग्राम में चार लोगों की एक साथ मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस की विवेचना जारी
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।राजनांदगांव से 06 किमी दूर ग्राम सिंघोला से लगा हुआ ग्राम करमतरा में एक परिवार की चार लोगों की मौत की खबर शाम को सामने आई है जैसे ही खबर पता चला आस पास के गांव में सनसनी फ़ैल गई मृतक में दो बच्चे,पति पत्नी का है बच्चे व पत्नी की लाश कुएं में मिला है वहीं का लाश फंदे पर लटकते हुए मिला है मृतक का नाम डोमन साहू 30 वर्ष पत्नी का नाम वेदिका 25 वर्ष, बेटी का नाम काव्या 6वर्ष , पियूष लगभग 2 वर्ष बताया जा रहा है पुलिस इस पुरे मामले का विवेचना कर रहे हैं।