आज अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रौना (कादुंल) में लगभग 30 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया विधायक कुंवर सिंह निषाद

दैनिक बालोद न्यूज।आज अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रौना (कादुंल) में लगभग 30 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया विधायक कुंवर सिंह निषाद इस दौरान ग्राम वासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने बड़े बुजुर्गों का कंबल शाल श्रीफल देकर सम्मान किया और विधायक ने कहा कि माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों का सम्मान हमारी महान संस्कृति की धरोहर है। उनके प्रति आदर और संस्कार घर से ही विकसित होते है। युवा पीढ़ी यह भूल जाती है कि बुजुर्ग अनुभवों का खजाना हैं। वे परिवार और समाज के नैतिक और भावनात्मक स्तंभ होते हैं। उनकी सलाह और अनुभव कठिन परिस्थितियों में सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान एवं क्षेत्र की प्रगति के लिए जनसंवाद बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन के साथ हमारा यही प्रयास है कि हम हर दिन आपकी सुविधाओं के लिए कुछ बेहतर करते रहे। आज गांव में हुए इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित व जनसुविधाओं से युक्त विधानसभा बनाने निरंतर प्रयास कर रहें हैं और इस प्रयास में जनता का सुझाव हमें प्राप्त हो रहा है। आज जो यह विकास की सौगात जनता को मिली है उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर चंदूलाल कुंभकार सरपंच, श्रीमती चंद्रिका गिरधर साहू जनपद सदस्य, श्रीमती ओमिन बाई ठाकुर , ढाल सिंह कुंभकार , भुवनेश्वर कुंभकार , वासु देशमुख , श्रीमती हीरा कली निषाद , श्रीमती राखी निषाद , श्रीमती जामीनी कुंभकार , धरम देशमुख , प्रवीण लूणहरे , कार्तिक देशमुख , जगन्नाथ पारकर , शिवदयाल पांडे , गणेश कुंभकार , केशव कुंभकार , भोला कुंभकार , पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *