गुंडरदेही (अर्जुन्दा- गुंडरदेही चौक)में नया पेट्रोल पंप सर्व सुविधायुक्त राजेंद्र फ्यूल्स का शुभारंभ हुआ

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही में अर्जुन्दा- गुंडरदेही चौक दुर्ग मार्ग पर 22 जुलाई को सर्व सुविधायुक्त नया पेट्रोल पंप राजेंद्र फ्युल्स नाम से शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत् शुभारंभ राजेंद्र राय पूर्व विधायक गुंडरदेही,प्रमोद जैन जिला भाजपा महामंत्री के द्वारा किया गया इसमें आम जनों के लिए सर्व सुविधायुक्त फ्री पानी फ्री हवा,फ्री टेलीफोन ,फ्री वाशरूम सहित अन्य सुविधाएं मिलेगा ।