दुर्घटना खेत में मताई करते हुए ट्रैक्टर पलटने से युवक दबकर……….

दैनिक बालोद न्यूज़/डोंगरगांव।डोंगरगांव थाना अंतर्गत लक्ष्मण भरदा निवासी विजय नेताम पिता राधेश्याम नेताम उम्र 32 वर्ष खेत में मताई का काम कर रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर कीचड़ की वजह से स्लिप मारते हुए पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक राधेश्याम नेताम दब गया जिसे आनन-फानन में पास में काम कर रहे ट्रैक्टर से खींच कर बाहर निकाला गया जिसमें युवक को चेहरे पर गहरा चोट लगा है।

जिसे तत्काल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर लाया गया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घायल व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति ट्रैक्टर मालिक के यहां पर ड्राईवर का काम करता है व किसी दुसरे के खेत पर काम करने के लिए गया था तभी अचानक इस तरह से घटना घट गई पुलिस इस मामले का तहकीकात कर रहे हैं।