जिला साहू संघ प्रबंधकारणी ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, समाज द्वारा चलाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम,

सामाजिक चुनाव कार्यक्रम घोषित, कार्यकाल पूर्ण कर चुके सभी ईकाई का होगा चुनाव

दैनिक बालोद न्यूज/ राजनांदगाँव।जिला साहू संघ राजनांदगाँव के प्रबंधकारणी की बैठक आज जिला साहू सदन जिला चिकित्सालय के सामने राजनांदगाँव में जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि जिले के अंतर्गत जिन तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम ईकाई का कार्यकाल अवधि पूर्ण हो चुका है उन सभी का चुनाव प्रक्रिया 15 जुलाई से 15 अक्टूबर के मध्य कराने का निर्णय लिया गया है ।

साहू समाज द्वारा चलाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम

समाज द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम पखवाडा चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत जिले के प्रत्येक गांव में समाज के ग्राम ईकाई को कम से कम 10 पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी,इसी तरह सभी परिक्षेत्र, व तहसील को भी लक्ष्य दिया गया है ।इस तरह कुल 15000 पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसका शुभारंभ जिला मुख्यालय राजनांदगाँव से किया जाएगा ।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण कराने दी गई जिम्मेदारी

जिला साहू संघ द्वारा द्वारा पूर्व से संचालित वैक्सीन लगाओ जीवन बचाओ अभियान, कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम व जिला राजनीति प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रचार रथ के माध्यम से किए गए कार्यों का बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिला है, शेष बचे लोगों को भी आगामी तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते शत प्रतिशत टीकाकरण कर समाज को सुरक्षित रखने सभी ईकाई को जिम्मेदारी दी गई है ।
बैठक में आय व्यय पर चर्चा, कोरोना संक्रमण काल में चलाए गए एम्बुलेंस सेवा की समीक्षा कर न्यूनतम दर पर सबके लिए एम्बुलेंस सेवा जारी रखने, प्रत्येक परिवार से संबद्धता शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करने, सामाजिक न्याय प्रणाली सरल, सुलभ बनाए जाने व नियमानुसार सभी ईकाई की अंशदान राशि वितरण अनिवार्य करने , भवन व परिसर के निर्माण व मरम्मत कार्यों के अलावा कोरोना संक्रमण काल में समाज के रूके सामाजिक, व रचनात्मक गतिविधियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए किए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्षद्वय डी डी साहू व श्रीमती नीरा साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू शामिल थे ।