डिजिटल मीडिया की ओर बढ़ता कदम है दैनिक बालोद न्यूज़ वेबसाइट
पत्रकारिता को मिलेगा नया आयाम, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद ने की लॉन्चिंग
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी बने साक्षी
बालोद। विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को शाम 5 बजे जिले में डिजिटल मीडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए दैनिक बालोद न्यूज़ वेबसाइट की शुरुआत की गई। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने संयुक्त रूप से की। विधायक कार्यालय में कबीर की पूजा की गई। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यह वेबसाइट बालोद जिले की मीडिया को एक नया आयाम देगा। आने वाले दिनों में डिजिटल होती दुनिया में जल्द से जल्द और तथ्यपरक खबर दिलाने में यह वेबसाइट कारगर साबित हो, यही कामना करता हूं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी दैनिक वेबसाइट की टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया में कई भ्रामक चीजें आती है तो कई तरह की अफवाह भी उड़ती है। मीडिया के सामने चुनौती रहती है कि वास्तविक चीजों को कैसे सामने लाएं। ऐसे में दैनिक बालोद न्यूज़ वेबसाइट उम्मीदों पर खरा उतरेगी, यह मेरा विश्वास है।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश
वेबसाइट की लॉन्चिंग के बाद जनप्रतिनिधियों ने अर्जुंदा में पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस पर इसके संरक्षण का भी संदेश दिया। इस दौरान पहुंचे पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने कहा कि कहा कि दैनिक बालोद न्यूज़ वेबसाइट लोगों को सकारात्मकता की ओर ले जाएगा। उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की अपील की। कहा कि हर खास मौके पर लोगों को कम से कम एक पौधा लगाकर उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि इन पौधों से ऑक्सीजन मिलता है जो हमें जिंदगी देती है।
ये खास मेहमान भी बने लॉन्चिंग के साक्षी
वेबसाइट की लॉन्चिंग के दौरान प्रमुख रूप से मोहन्दीपाट नंदिनी धाक, सुभाष गजेंद्र , देवरी बंगला से केशव शर्मा, जनपद अध्यक्ष डौंडी लोहारा जागृत सोनकर, गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर, पत्रकार शरद गुप्ता, वामन साहू, डिगेंद्र साहू, लोक असर के संस्थापक दरवेश आनंद, कुरदी के सरपंच संजय साहू, शिखर साहू, मोनेश हिरवानी मोहलाई, वेबसाइट के ब्यूरो चीफ दीपक यादव , सहित अन्य मौजूद रहे। सभी लोगों ने विधायक कार्यालय परिसर के अलावा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में भी पौधा रोपण किया।