एक नाबालिग लड़की को नशीली गोलियां खिलाकर नाबालिग लड़की के बायफ्रेंड सहित उसके तीन दोस्तों ने किया दुष्कर्म

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोस्ती की आड़ लेकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस घिनौने प्रकरण में 16 वर्षीय  गोलियां खिलाकर नशे की गोलियां खिलाकर कथित बाॅयफ्रेंड सहित उसके 3 और दोस्तों ने नाबालिग की अस्मत लूट ली है। इस प्रकरण में आरोपी तीन नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है

बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी को उसके कथित बाॅयफ्रेंड ने घुमने जाने का झांसा दिया था। इसके बाद उस कथित बाॅयफ्रेंड ने नाबालिग को कहीं ले जाने की जगह अपने घर पर ले गया। वहीं उसने उसे नशे की गोलियां खिला दी और फिर खुद ने पहले अपनी हवस बुझाई, जिसके बाद उसके तीन और दोस्तों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।

सवाल वह जो जरुरी हैं


इस घिनौने कृत्य के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अब सवाल यह है कि उस नाबालिग को कौन सी ऐसी गोलियां दी गई थी, जिससे उसे बुरी तरह नशा हो गया है। दूसरा बड़ा सवाल यह है कि नशे की गोलियां उन नाबालिग अपराधियों के पास कहां से आईं। नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को कौन लोग राजधानी में अंजाम दे रहे हैं, आखिर खाद्य औषधि प्रशासन सोया क्यो है उनके खिलाफ बड़े स्तर की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इस तरह से कब तक लुटती रहेगी आबरू?