मास्क न लगाने वाले राहगीरों को चलान काटने के ये तरीका कहीं जानलेवा साबित न हो जाये??
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।बुधवार शाम कार्यवाही के दौरान बाहर से आ रहे दुपहिया वाहन में स्वास्थ्यकर्मी को नगर पंचायत कर्मचारियों व्दारा अचानक रोके जाने से स्वास्थ्यकर्मियों के गिरने की घटना सामने आयी है. संयोगवश इस घटना का विडियो भी सामने आ गया और इसकी पड़ताल के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों ने वहाँ मौजूद कर्मियों से जब इस संदर्भ में पूछताछ की तथा नियम के पालन का हवाला देकर वहाँ मौजूद एक कर्मचारी व्दारा गुटखा खाकर थूके जाने की घटना की शिकायत करने पर नवपदस्थ लेखापाल श्री भारव्दाज व्दारा उक्त कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के बजाए मीडियाकर्मियों को ही शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप मढ़ दिया जिसकी शिकायत तत्काल ही सीएमओ आर.बी.तिवारी से की तथा वहाँ मौजूद कर्मियों ने उक्त आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं मौके पर स्थिति तनावपूर्ण ने कर सीएमओ श्री तिवारी भी वहाँ पहुंचे थे और संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने का आदेश दिया।
चालानी कार्यवाही से रोज हो रही हैं दुर्घटनाएँ :
नगर पंचायत गेट के सामने स्टेट हाईवे में नपं कर्मचारियों व्दारा प्रतिदिन चालानी कार्यवाही के नाम पर दुपहिया वाहनों को अचानक ही रोका जाता है जिससे वाहन चालक हड़बड़ा जाते है और नतीजा यह कि आये दिन छोटी बड़ी घटनाएँ दुर्घटनाएं इस स्थल पर घटित हो रही हैं. वहीं वहाँ मौजूद कर्मचारियों व्दारा पीडि़तों से मानवीय व्यवहार किये जाने के बजाए चालान काटने में लगे रहते हैं. इसका जीवंत उदाहरण बुधवार शाम को देखने आया जब स्वास्थ्य कर्मी अचानक रोके जाने पर गिर पड़ा. वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी उसे मदद देने के बजाए चालान वसूली के लिए बाध्य करते दिखे।
यात्री बस भी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
इस कार्यवाही की चपेट में बड़ी यात्री बस भी आ चुकी है, जो सवारियों से भरी यह बस विगत 8 मार्च को राजनांदगांव से चौकी की ओर जा रही कांकेर रोडवेज की बस सामने जा रहे ट्रक से जा टकराई थी. वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों व मीडियाकर्मियों ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ट्रक के सामने चल रहे दुपहिया वाहन झपटमार शैली में रोका जिसके चलते बाईक सवार ने बे्रक मारा. इसे देख पीछे चल रहे ट्रक ने भी उसे बचाने के लिए अचानक ब्रेक मारकर ट्रक को रोका ही था कि पीछे से आ रही उक्त यात्री बस ट्रक से जा भिड़ी. इससे बस के सामने का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हॉलाकि कोई जनहानि नहीं हुई और एक गंभीर हादसा टल गया।