मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने की आस में रायपुर पहुंची दो बहनें
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।राजधानी स्थित परसदा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड़ सेफ्टी सीरीज जोरों पर है।इस बीच बालोद जिले के देवगहन गांव की दो नन्ही बहने कु पूजा और तान्या साहू भी महान सचिन तेंदुलकर को देखने अपने माता पिता के साथ शनिवार को अपने हाथों में सचिन का बैनर लिए स्टेडियम पहुंची। पिछले नवम्बर माह में यही नन्ही बहने सचिन से मिलकर राखी बांधने उनके निवास मुंबई गई हुई थी।दो दिनों तक प्रयास करने के बाद भी सचिन से मुलाकात नहीं हो पाई थी।
छत्तीसगढ़ में ही सचिन से मिलने की आस लेकर बहने इंतज़ार कर रही है कि कहीं न कहीं उनका सपना पूरा होगा।विदित हो कि इनके किसान पिता लोकेंद्र साहू ने अपनी छोटी बेटी तान्या के जन्म की खुशी में गांव के खेल मैदान में सचिन तेंदुलकर की मूर्ति एक लाख रुपये खर्च कर लगवाएं हैं , आज तक बेटी का जन्म उत्सव इसलिए नहीं मनाया है कि किसी न किसी दिन महान सचिन तेंदुलकर बेटी को आशीर्वाद देने उनके गांव पहुंचेंगे। पिता लोकेंद्र साहू ने सरपंच रहते गांव में 5 एकड़ सरकारी जमीन पर सचिन तेंदुलकर खेल मैदान बनवाया तथा गांव को तेंदुलकर आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में लगातार परयास कर रहे हैं जहां देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वालों की शहीदों की मूर्ति लगवाने परयास कर रहे हैं ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सके।