स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सहित एक और कदवार मंत्री कोरोना संक्रमित पाया गया है
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जो कि कम मात्र में कोरोना संक्रमण होने के कारण अभी घर पर ही इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस के दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूण वोरा व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक देेवव्रत सिंह कोरोना संक्रमित हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे, उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण हैं। सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है