नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र के ग्राम तुमड़ीलेवा में नाबालिक के साथ बालात्कार का मामला सामने आया है। ग्राम तुमड़ीलेवा में मंगलवार को आरोपी भानूप्रताप पिता पंचराम चंद्रवंशी ने गांव के ही नाबालिक लड़की के घर में घुसा था जिसको परिजन तथा गांव के लोगों ने दरवाजा खटखटाया जिसके बाद दरवाजा नहीं खोलने के बाद लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद 112 तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया जिसके बाद दोनों को थाना लाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तुमड़ीलेवा में आरोपी भानूप्रताप चंद्रवंशी ने गांव के ही नाबालिक युवती के साथ घर पर पकड़ा गया जिसके बाद उसपर 376-2 के साथ जबरदस्ती करने की धाराएं लगाई गई है आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है।