निर्देशक तिलक राजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुए सम्मानित
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।लाल बहादुर नगर में लोक मंडई 2021 के शुभारंभ में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक मंडई के कार्यक्रम समन्वयक छत्तीसगढ़ी फिल्म व ऑडियो वीडियो एल्बम के निर्देशक तिलक राजा साहू का शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, महापौर हेमा देशमुख , भूपेन्द्र साहू, दुष्यंत हरमुख आदि प्रमुख हस्तियां मौजूद थे।
विदित हो की तिलक राजा डोंगरगांव विकास खंड के जामसरार निवासी है जो लगातार लोक मंडई में कार्यक्रम संयोजक व कार्यक्रम के समन्वयक रूप में कार्य कर रहे है।