रजक कल्याण बोर्ड के गठन से होगा उद्धार-धोबी समाज
रजक महोत्सव में मुख्यमंत्री का होगा अभिनंदन
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।
विधानसभा के बजट अभिभाषण में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा रजक कल्याण बोर्ड के लिए बजट स्वीकृत किए जाने का धोबी समाज ने स्वागत किया है। समाज के प्रदेश संगठन मंत्री राजनांदगाँव जिला प्रभारी टी आर निर्मलकर, महासचिव लोकेश रजक, गोपी निर्मलकर, महामंत्री भोजराम कर्षेल, राजनांदगांव जिला के युवा नेता मनीष निर्मलकर, मुकेश निर्मलकर, राकेश रजक खैरागढ़, डोंगरगांव के पूर्व अध्यक्ष रामधार रजक, बालोद जिला युवा नेता डेमेन्द्र निर्मलकर, राजा निर्मलकर, शुभम निर्मलकर आदि अनेक प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा है- सरकार के इस फैसले से धोबी समाज का उद्धार होगा, पैतृक व्यवसाय करने वालों के लिए कार्ययोजना बनेगी। समाज के नेताओं ने कहा है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 13 जनवरी 2019 के रजक महोत्सव जो राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द में प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के अध्यक्षता में आयोजित थी जहां पर समाज जनों के द्वारा मांग की गई थी जिसको आज उन्होंने कर दिखाया। समाज के लोगों ने कहा है- कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ का सरकार और समाज दोनों मॉडल बन गया क्योंकि मध्य प्रदेश मैं 13 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के समाज जनों ने आवाज बुलंद की थी जो 8 साल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के अधिवेशन में घोषणा की थी। जिस से प्रेरणा लेकर के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में राज्य भर में माहौल तैयार किया गया जिसको मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरा किया। समाज जनों ने इस वर्ष के होने वाले रजक महोत्सव में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है जहां पर डोंगरगांव और राजनांदगांव जिला से भारी संख्या में समाज जन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शामिल होंगे।