जिला साहू संघ ने ग्राम समाज के विवाद को सुलझाया
ग्राम साहू समाज का कराया चुनाव, तुका राम साहू बने अध्यक्ष
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगाँव ।तहसील अंतर्गत सिंघोला परिक्षेत्र के ग्राम आलीखूंटा में लंबे समय से चले आ रहे विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है ।इस संबंध में आज जिला साहू संघ का आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू की अध्यक्षता में रखा गया, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर, सभी पक्षो की बात सुनी गई तत्पश्चात दिनांक 23/09/2019 मे दिए गए जिला साहू संघ के निर्णय को यथावत रखते हुए ,उस निर्णय के परिपालन व क्रियान्वयन करने का पुनः निर्णय दिया गया जिसे स्वीकार किए जाने पर दिए निर्णय अनुसार ग्राम ईकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें तुकाराम साहू शिक्षक को अध्यक्ष, टीकम दास सोनबोईर उपाध्यक्ष, गिरधर लाल साहू सचिव, ओमप्रकाश साहू सहसचिव, इन्द्रकुमार साहू कोषाध्यक्ष, दुर्योधन साहू प्रचार सचिव, संरक्षक डां राजेन्द्र साहू व मानसिंग साहू, सलाहकार थनवार साहू व हंसराम साहू बनाए गए हैं ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने तिलक चंदन व पुष्पाहार से स्वागत कर शुभकामनाएं दी, साथ ही पद व गोपनियता की शपथ भी दिलाया गया ।
बैठक में जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू, जिला न्याय प्रकोष्ठ संयोजक मदन साहू , राजनांदगाँव तहसील अध्यक्ष भागवत साहू, जिला न्याय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य डा महेश साहू, सचिव नरेश गंजीर, जिला कार्यकारिणी सदस्य बी आर साहू, राजनांदगाँव तहसील के अंकेक्षक चंद्रशेखर साहू, राजनांदगाँव तहसील न्याय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी व ईरा मंडल के अध्यक्ष तुलदास साहू, लिखन साहू, सिंघोला परिक्षेत्र के अध्यक्ष जगदीश साहू, गुलाब साहू आदि सहित बडी संख्या में आलीखूंटा के सामाजिकजन उपस्थित थे।