रूदगांव में कबड्डी प्रतियोगिता के साथ पर्यावरण जागरूकता का विशेष पहल ,सभी को पौधा भेंट किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।ग्राम रूदगांव में श्रद्धा सुमन गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ एक एक पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी दिया गया।


इस अवसर पर समापन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू रही। आयोजक समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू को वृक्ष( पेड़ ) भेंट किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमति साहू, पार्षद डोंगरगांव डीकेश कुमार साहू ,महेश्वर साहू कुलेश्वर निषाद, टीकाराम सोनकर सरपंच, रामू लाल सोनकर ,के आर कोसरिया सेवानिवृत्त शिक्षक ,यशवंत सोनकर ,खेम लाल पटेल ग्राम विकास समिति उपाध्यक्ष, सतदेव यादव ,देवनारायण पटेल, ठाकुर राम सोनकर ,गोवर्धन सोनकर, सुभाष सोनकर उपसरपंच, श्रीमती जाम बाई, दुलेश्वरी निषाद, छक्की पटेल, जानकी बाई, गायत्री निषाद ,हेमलता सोनकर, सतदेव यादव, चित्ररेखा यादव ,काली देवांगन, निलेश सोनकर ,रेस कुमारी सोनकर, तोषन कुमार साहू, रोशन साहू, गौतर बाई ,गैंदी बाई पटेल ,नीलू बंजारे, ढाल मनी पटेल एवं ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *