व्यापारी संघ गुण्डरदही ने रखी नगरीय निकाय एवं प्रशासन मंत्री के सामने मांग
दैनिक बालोद न्यूज/गुंडरदेही।व्यापारी संघ गुण्डरदेही के पदाधिकारियों ने आज नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया के नगर आगमन पर गुण्डरदेही विश्राम गृह में मंत्री के सामने नगर के व्यापरियो के दुकानों की सुरक्षा हेतु नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड से लेकर चौक तक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने की मांग रखी साथ ही व्यापारी संघ ने नगर के सौंदरयीकरण के लिए गार्डन ,ओपन जिम की मांग रखी, इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन , सचिव चेतन साहू , कोषा अध्यक्ष सौरभ चोपड़ा, सह सचिव विनय गुप्ता व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।