हर गांव श्रेष्ठ गांव के बैनर तले ग्राम तवेरा में महिला सशक्तिकरण व सैनिटरी नैपकिन जागरूकता अभियान

35 किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क सैनेट्री नेपकिन वितरण किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा। ग्राम पंचायत तवेरा गुण्डरदेही में हर गांव श्रेष्ठ गांव (नई सोच विकास की ओर) के बैनर तले महिला सशक्तिकरण, सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान के साथ निशुल्क सैनिटरी नैपकिन पेपर वितरण किया गया।

चेतन साहू थाना प्रभारी रनचिरई ने कहा कि

यहाँ कार्यक्रम गांव गांव में होना चाहिए बेटी महिला की जो (रुकवाते) बाधा दूर हो और बेटी बहु आगे बढे साथ किशोरी बालिकाओं को कुछ भी छोटा मोटा समस्या होने पर मां बाप को जानकारी दें अगर ज्यादा दिक्कत मामले हों तो पुलिस तक जानकारी दें ताकि पुलिस आपके मदद कर सकें।

भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि

हर माह होने वाले मासिक धर्म के बारे में तो बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहते हैं हमें इन समस्याओं से निजात पाना पड़ेगा हमे सैनिटरी नैपकिन पर खुलकर बात करना चाहिए उन्होंने बताया कि उनके ग्राम देवरी द में हर गांव श्रेष्ठ गांव के बैनर तले निशुल्क सैनेट्री नेपकिन वितरण किया जाता है ताकि माता बहनों को हर माह होने वाले समस्याओं से निजात पा सके।

कविता गेंद्रे सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया


महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने बात रखते हुए सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने के तौर तरीकों पर बात रखी साथ ही हमें पुरानी रूढ़िवादी परंपरा से निकलने के लिए कहा गया हमारे पुराने रीति-रिवाज में कपड़े का उपयोग किया जाता है उसे भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन साफ सफाई को ध्यान में रख कर हमारे छोटे-छोटे असावधानी से कैंसर जैसे भयानक बीमारी से हमें जुझना पड़ता है

कौशल गजेन्द्र वरिष्ठ स्वयंसेवक&समाज कार्यकर्ता ने कहा कि


माहवारी अभिशाप नहीं वरदान है ये शर्म की बात नहीं ये गर्व है कि बात माहवारी को जानो महिलाओं की (गुणवत्ता)ताकत मानो।

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि चेतन साहू थाना प्रभारी गुंडरदेही, भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, कविता गेंद्रे सामाजिक कार्यकर्ता, रामू लाल सोनकर,कौशल गजेन्द्र छत्तीसगढ़ वरिष्ठ स्वयंसेवक , यशवंत कुमार टंडन, पल्लवी बारले मार्गदर्शन निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।