यहां सरिता मंडावी सफाईकर्मी को लगेगा पहला टीका कोरोना का

दैनिक बालोद न्यूज़/कांकेर।जिले में शनिवार से कोरोना की अंतिम लड़ाई शुरू हो जाएगी। 24 घंटे बाद जिले में वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। सबसे पहला टीका सफाईकर्मी को लगेगा। हेल्थ वर्करों के साथ ही सफाईकर्मियों ने भी कोरोना योद्धा में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
वैक्सीनेशन में 9 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। इसमें शुक्रवार को तय किया गया है कि सबसे पहला टीका एक सफाईकर्मी को लगाया जाएगा। सफाईकर्मियों कोरोना वॉरियर्स सरिता मंडावी से बताया कि उन्होंने बताया कि सभी अफवाहों से दूर रहकर निडर होकर अपना टिका लगाए कोई न डरे और सभी को टिका लगे, सरिता आगे कहती है मैने कोरोनाकाल में लॉक डाउन के समय निडर और अपनी सेवाएं दी है। मुझे खुशी हो रहा है कि जिले के सेंटर में मुझे अपना टिका लगने वाला है।


कांकेर जिले को पहली खेप मिल चुकी है। पहली खेप में 5740 डोज मिली है। पहले चरण में फ्रंट लाइन के कर्मचारियों का टीकारण किया जाना है। जिसके लिए 574 वायल अर्थात शीशी कोरोना वैक्सीन की डोस प्राप्त हुई है। प्रत्येक वायल में दस डोज हैं, जिससे 5740 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा। जिले के लिए 1148 वायल रायपुर पहुंच गया है। जिसमें 11480 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। लेकिन जिन 5740 लोगों को पहले डोज लगाई जाएगी, उन्हें ही 28 दिन बाद फिर से बुस्टअप डोज दिया जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए अभी आधी डोज ही दी गई है। यदि अभी पूरी डोज 11480 लोगों को लगा दी जाती है और बुस्टअप डोज के लिए समय पर वैक्सीन की नहीं पहुंच पाती है, तो इसका पहली डोज का असर समाप्त हो जाएगा।