श्रीमद्भागवत गीता के साथ सुनाया जाएगा सुपोषण का संदेश

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। ग्राम बोदेला में भागवत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामवासी श्रद्धापूर्वक श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, डोंगरगांव तथा ग्राम बोदेला और सिवनी खुर्द के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा भागवताचार्य महाराज श्री संपत दास वैष्णव जी से भेंट कर श्रीमद्भागवत गीता वाचन के साथ साथ माताओं, बहनों तथा जनमानस को सुपोषण का संदेश देने हेतु निवेदन किया गया। जिस निवेदन को महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

परियोजना अधिकारी डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि

भागवत कार्यक्रम के दौरान माताएं एवम बहनें काफी संख्या में उपस्थित रहते हैं। गीता उपदेश के साथ साथ यदि सुपोषण का संदेश उन्हें दिया जाए तो यह उनके आध्यात्मिक लाभ के साथ साथ स्वास्थ एवं पोषण की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। भागवत कार्यक्रम में माताएं एवं बहनें बड़े ध्यान से गीता उपदेश का श्रवण करते हैं तथा अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करते हैं। साथ ही महाराज द्वारा बड़े ही रोचक प्रस्तुति द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का वाचन किया जाता है। इस संयोग का लाभ सुपोषण सन्देश देने हेतु किया जा सकता है। इस पुनीत कार्य हेतु परियोजना अधिकारी ने भगवताचार्य श्री संपत दास वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।