अन्नदाता की राह होगी आसान, संजय बैस
दैनिक बालोद न्यूज़/कुसुमकसा। कहते हैं कि जिस उम्मीद के साथ आप किसी व्यक्ति पर भरोसा कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपते हैं और वो उसी रहा पर अपनी जिम्मेदारी निभाने चल पढ़े तो यकीन मानिए लगता है कि उस व्यक्ति पर आपका भरोषा करना सार्थक हुआ। कुछ ऐसा ही ग्राम पंचायत कुसुमकासा में सामने आया। जहां एक जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते नजर आ रहें।
खेतों तक जाने किसानों को होती थी समस्या
जनपद सदस्य संजय बैस ने दैनिक बालोद न्यूज़ से चर्चा कर बतलाया कि कुसुसमकसा के किसानों को अपने खेतों में काम करने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना था। जिसे देखते हुए जनपद पंचायत डौंडी से रोजगार गारंटी के तहत 9 लाख की स्वीकृति दिलाया और अब खेतों तक किसान की राह आसान बनने नरेगा के तहत काम चल रहे है। जिसका जायजा मैं कार्यस्थल गया था। काम को देख बहुत प्रसन्नता हुई। अब जल्द किसानों को खेत आने आने-जाने होने वाली समस्या दूर होने वाली है। बैस ने बतलाया कि कार्यस्थल पर काम कर रहें ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीण काफी ख़ुर्शी जाहिर कर रहें थे। जिसे देख मुझे भी प्रसन्नता हुईं।