आखिर 20 गांव के सर्व आदिवासी समाज व ग्रामिणों ने राज्यपाल से मिलकर पाटेश्वर धाम के लिए क्या मांग किया

दैनिक बालोद न्यूज/जामडी पाटेश्वर धाम के संचालक राम बालक दास महत्यागी ने पाटेश्वर धाम क्षेत्र के 20 गांव के सर्व आदिवासी समाज एवं अन्य समाज प्रमुखों के साथ राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात की इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूज्य शदाणी तीर्थ दरबार गोवा महाराष्ट्र से हिंदू जनजागृति समिति के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के गौ पुत्र गण एवं शिवसेना के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


संत राम बालक दास जी के साथ लगभग 50 लोगों के इस समूह से परिवारिक मुलाकात एवं चर्चा राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि जामडी पाटेश्वर धाम लाखों लोगों की श्रद्धा का आस्था का समरसता का केंद्र है ऐसे जन चेतना के केंद्र को संरक्षण दिया जाए वहां किसी भी प्रकार का षडयंत्र पूर्वक किया गया कार्य तत्काल निरस्त किया जाए और जामडी पाटेश्वर धाम एवं संतों को सुरक्षा प्रदान किया जाए ।
अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह स्वयं जल्द ही जामडी पाटेश्वर धाम पधारेंगे एवं समस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव अपना सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर सभी समाज प्रमुखों के बंधुओं पंचायत प्रतिनिधियों एवं विशेषकर महिलाओं ने राज्यपाल को जामडी पाटेश्वर धाम एवं सदगुरुदेव राज योगी बाबा और राम बालक दास के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास एवं सर्व धर्म के सम्मान के लिए जामडी पाटेश्वर धाम की हर गतिविधि सदा समर्पित रही है और आगे भी मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर निर्माण के कारण यह स्थान संपूर्ण छत्तीसगढ़ को विश्व के नक्शे पर एक तीर्थ के रूप में विकसित करेगा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जाती पाती पंथ में बटे सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का केंद्र होगा जामडी पाटेश्वर धाम संत राम बालक दास ने राज्यपाल को गौ माता की प्रतिमा भेंट कर प्रदेश में संपूर्ण गोवंश की सुरक्षा एवं संवर्धन किए जाने की अपील की और साथ ही सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ आत्मीयता पूर्वक चर्चा हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया ।


इस सौजन्य मुलाकात में बाबाश्री के साथ शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर से सदानी , हिंदू जनजागृति समिति से हेमंत, गो पुत्र उमेश बीसेन जयेश ठाकुर देव लाल ठाकुर, मोरध्वज साहू बड़ेजंगरा सरपंच अडमागोंदी सरपंच काेडे़कसा सरपंच एवं बड़े जंगेरा रूपु टोला केरी जंगेरा लोहार टोला काेडे़कसा झिकाटोला गोटी टोला अडमागोंदी तोएगोदी लमती तुमडिकसा करियाटोला उसरीटोला भंवरमला समेत विभिन्न गांव के बंधु एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।