जब सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी निकले सड़कों पर…?

दैनिक बालोद न्यूज़/ सरगुजा। देश में कोरोना अब अपनी दूसरी स्टेज पर है ऐसे में जब सारे महानगरों में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे में सरगुजा के लोग कोरोना से बचाव के मुख्य उपाय भूलते जा रहे हैं मास्क जैसी जरूरी चीज को पहनना भी अब अम्बिकापुरवासियो को रास नही आ रहा है ऐसे में अम्बिकापुर के लोगों को फिर से जागरूक करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने उठाई हैं।

दरअसल कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की सरगुजा इकाई के द्वारा कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.. इस अभियान के तहत कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्सयों के  द्वारा 1 लाख मास्क का वितरण किया जाएगा.. सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी भी इस अभियान से जुड़कर सड़कों पर मास बांटते नजर आए.. अंबिकापुर शहर में केट के सदस्यों के द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए..जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है..इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक लाख मास्क का वितरण किया जाएगा.. केट के सदस्यों की इस पहल से प्रेरित होकर सरगुजा रेंज आईजी भी अभियान से जुड़ गए हैं..आईजी रतनलाल डांगी केट के सदस्यों के साथ सड़कों पर उतर कर मास्क का वितरण करते नजर आये.. आईजी ने लापरवाह लोगों को समझाइश दी की कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें और बिना मास्क लगाए घरों से न निकले..आईजी ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोगों की जागरूकता और सावधानी से ही कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके गया।