लॉकडाउन ने बदला कारोबार का तरीका, ठेले की जगह अब बेच रहे साइकिल पर फल्ली
घनश्याम साव,डोंगरगांव। लॉकडाउन के चलते छोटे छोटे व्यापार में लगे कारोबारियों ने अपने व्यापार का तरीका बदल लिया। इन ठेले वालो के ठिकानों तक ग्राहक नही आ रहे है ऐसे में इन्होंने घर पहुंच सेवा का रास्ता पकड़ लिया है। ये तस्वीर है डोंगरगांव की , सायकल सवार फल्ली विक्रेता ध्रुव यादव पहले ठेले पर दुकान लगाता था, पांच सदस्यों के परिवार के पालन का भार ध्रुव की दुकानदारी पर था। लॉकडाउन के बाद दुकानदारी का बुरा हाल है इसलिए दुकान को सायकल पर सेट कर ग्राहक की तलाश करते घूम कर फल्ली बेच रहा है। ऐसी व्यथा अकेले ध्रुव की नही है ऐसे बहुत से ठेले और दुकाने कमज़ोर ग्राहकी के शिकार हैं और बहुत सारे दुकानों की शक्ल बदल गई है। सब्जी बाजार में बहुत सारे नए चेहरे दुकान लगा रहे है। सबका कहना है जीने के लिए कुछ तो काम करना होगा। कोरोना संकट में फंसे दुकानदार कमजोर ग्राहकी के शिकार है।कुछ तो बिल्कुल मन्द स्थिति में है। बहुत सारे व्यापारियों के पास जीवन संकट आ गया है। आखिर ऐसे कारोबार पटरी पर कब लौटेंगे इसका जवाब फिलहाल नही है।