जिला पंचायत क्रमांक 05 के कांग्रेस अधिकृत यूवा प्रत्याशी गुलशन चंद्राकर लगातार जन संपर्क कर आम जनों से संपर्क साध रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है नगरीय निकाय का चुनाव का प्रचार प्रसार नगरीय क्षेत्र में सभी जगह पर अपने अपने तरीके से जोर शोर से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दम लगा रहे हैं वहीं नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को मतदान होगा तों वही दुसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी नामांकन का प्रकिया पुर्ण हो गया है अब प्रत्याशी चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे हैं साथ ही अपने अपने क्षेत्र में धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं आम जनों के बीच पहुंच कर सभी प्रत्याशी अपने अपने दम-खम लगा रहे हैं ।

बालोद जिले के देवरी द जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी गुलशन चंद्राकर भी लगातार आम जनों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं आज जन संपर्क के लिए देवरी द देवसरा फरहद भंडेरा परसाडीह पहुंच कर गांव गली में मिलने वाले मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में मतदान कर जीतने के अपील किया। लगातार प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक जन संपर्क का काम करते हुए अपने खून पसीने एक कर रहे हैं वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भी उनके साथ अपना ताकत झोंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *