ढाबा संचालक के नाबालिग पुत्र का अपहरण, घेराबंदी कर जांच में जुटी पुलिस।

बालोद।राजनांदगांव जिले के सोमानी थाना क्षेत्र में संचालित उड़ता पंजाब ढाबा के संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र को अपहरण करने का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि की है जब अपहरण करता ने 17 वर्षीय गुरप्रीत का अपहरण किया।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि अपहरण हुए युवक के पिता आईपीएल मैच में लाखों रुपया हार चुके थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी के चलते उनके बेटे का अपहरण किया गया है।

राजनांदगांव के सोमानी थाने में परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने धारा 363, 364A, 384 का अपराध दर्ज कर साइबर सेल सहित राजनांदगांव व दुर्ग पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अपहरणकर्ता के चंगुल से नाबालिक को छुड़ाने सघन जांच पड़ताल में जुटी है। वही मामले में पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।