सट्टापट्टी लिखते हुए युवक गिरफ्तार
1 नग सट्टापट्टी के साथ 600 रूपये बरामद
डोंगरगांव। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मटिया में पुरूषोत्तम फर्नीचार मार्ट के करीब सट्टा लिखते एक युवक को पुलिस ने रेड कार्यवाही कर पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। उसके पास से 1 नग सट्टा पट्टी, डाट पेन और 600 रूपये नगद बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि
जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मटिया में पुरूषोत्तम फर्नीचर मार्ट के समीप कोई व्यक्ति रूपये पैसों का अंकों पर दांव लगाकर सट्टापट्टी लिख रहा है। सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान डोमन साहू आ. मकसूदन साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी मटिया के कब्जे से 1 नग सट्टापट्टी, 1 नग डाट पेन एवं नगदी 600 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
इस मामले में सार्वजनिक जुंआ अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत् अपराध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।