बालोद जिले में आज फिर मिले 59 नए कोरोना संक्रमित। कहां कितने मिले देखे पूरी लिस्ट ।

बालोद। आज जिले में 59 कोरोना पजिटिव मरीज मिले जिसमें बालोद 17, डौण्डी 18, डौंडीलोहारा 06, गुरुर 09 व गुंडरदेही 09 ।


जिले में कुल अब तक 2854 संक्रमितओं की हुई पुष्टि है जिसमें से आज डिस्चार्ज हो 64 मिलाकर अब तक कुल 2141, संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वही 697 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बालोद से मिली जानकारी के अनुसार अबतक जिले में कोरोना से 16 लोग अपनी जान गवा चुके हैं…