न्याय की आस में भटक रहे परिजनों ने कहा कब मिलेगा न्याय, आखिर एक माह बाद भी क्यों नहीं हो रही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
राजनांदगाँव । डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार के वर्तमान सरपंच पति ने प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी । यह मौत सामान्य मौत न होकर विवशता में मौत से दोस्ती करने वाली घटना थी । मृतक ने बाकायदा मौत को गले लगाने से पूर्व अपनी व्यथा लिखकर अपनी शर्ट के जेब में रखी थी, जिन्हें पुलिस अपने कब्जे में ली है । बावजूद इसके मृतक परिवार को अब तक न्याय न मिलना पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगाता दिख रहा है ।
उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पूर्व डोंगरगांव ब्लॉक के
ग्राम खुर्सीपार में सरपंच पति विष्णुदास साहू (52 वर्ष) की जेब मे पंचनामा के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ था, जिसमें आत्महत्या करने का कारण पूर्व सरपंच कुंती बाई चौधरी और उसके पति धनीराम चौधरी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का उल्लेख था। हालांकि मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट की जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि सुसाइड नोट में लिखा हैंडराईटिंग स्वयं मृतक की है या किसी और के द्वारा उसे लिखा गया।
घटना के 1 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर परिजन ने पुलिस पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि
ऐसे कौन से कारण हैं जो पुलिस को कार्रवाई के लिए रोक रहे हैं । बहुत से मामलों में तो पुलिस महज शंका के तौर पर पूरे परिवार को महीनों पूछताछ के नाम पर नाकों चने चबवा देती है, किन्तु इस मामले में दोषी का नाम आने के बाद भी अब तक कार्रवाई न होना राजनीति की ओर इशारा करता दिख रहा है
। वही जब इस मामले को लेकर “दैनिक बालोद न्यूज़” द्वारा थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट की जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है, और दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया है लेकिन अब तक हैंडराइटिंग की जांच रिपोर्ट नहीं आई है, जिसके वजह से आगे की कार्रवाई नहीं की गई है, जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।