बालोद जिले में कोरोना से फिर मौत- रात 12 बजे हुआ अंतिम संस्कार तो वही 23 दिन पहले मरी महिला का भी रात 3 बजे हुआ अंतिम संस्कार

बालोद। बालोद जिले में कोरोना के केस तो बढ़ ही रहे हैं तो वहीं मौतों का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है। विगत दिनों कोरोना से चार लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है। वहीं पांचवी मौत गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम देवसरा( देवरी) में हुई है। जहां पर रहने वाले 78 वर्षीय दुलरवा राम साहू की 3 दिन पहले रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जब डॉक्टरों ने टेस्ट किया तो उनका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गया है। बीती रात को 12 बजे उनका शव गांव लाया और शासन प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया तो वही रात को 3 बजे बालोद ब्लाक के ग्राम हथौद में भी एक महिला के शव का अंतिम संस्कार हुआ है। उसकी मौत लगभग 23 दिन पहले हो चुकी थी। उस समय अंतिम संस्कार को लेकर अलग ही गाइडलाइन होने के कारण परिजनों को शव ही नहीं सौंपा गया था तो वहीं परिजन भी इसी बात से आश्वस्त थे कि महिला राधाबाई साहू कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसकी मौत हो गई है तो अंतिम संस्कार भी स्वास्थ्य विभाग के जरिए संबंधित प्रशासन के अधिकारी ही करेंगे लेकिन अचानक परिजनों को बताया गया कि वे बॉडी लेने के लिए आ सकते हैं। सोमवार को परिजन बॉडी लेने के लिए रायपुर गए हुए थे। जहां से वह बीती रात को 12:30 बजे गांव पहुंचे। रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच गांव के मुक्तिधाम में चंद लोगों की मौजूदगी में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि राधाबाई बालोद जिले से पहली कोरोना पीड़ित मृतक है। उसकी दोनो किडनी फेल हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के तमाम बातों का ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन ने राधाबाई के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है तो वहीं ग्रामीणों को भी पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।