राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के महज 8 घंटे बाद 6 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, सोमवार रात्रि 11:00 बजे हत्या की घटना को दिया गया था अंजाम।
बालोद/राजनांदगांव। आपसी रंजिश के चलते युवक की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे चंद घंटों में चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े ।आरोपीयो की मानें तो, मृतक आए दिनों इनके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था। जिसके चलते आरोपीयों ने हत्या की घटना को अंजाम l आरोपियों ने घटना को अंजाम देने पहले प्लांनिग किया जिसके बाद मृतक का रेकी कर मौत के घाट उतार दिया।

पूरा मामला सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास की है, जहाँ राजनांदगांव शहर से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कंचन बाग अटल आवास में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की और छ: आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ने में सफलता हासिल की है । मृत युवक का नाम परवेज कुरैशी स्टेशन पारा 16 खोली का बताया जा रहा है। इस घटना में मृतक के दोस्त राजा श्रीवास को भी गंभीर चोट आई है, जिसे रायपुर रिफर किया गया जहाँ उनका उपचार जारी है।
सलमान खान, हत्या के आरोपी की माने तो
मृतक परवेज कुरैशी अपने दोस्त राजा श्रीवास और सोहेल के साथ भोजन करने अटल आवास, कंचन बाग गया हुआ था। खाना खाकर जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ कार में बैठ रहा था । तभी उस पर घात लगाए 6: आरोपी सलमान खान, प्रेमचन्द बासफोड, मुकुंद नेताम, कार्तिक टेम्बेकर और सिमोन पिटर ने परवेज के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में राजा श्रीवास बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर में भर्ती किया गया था। वहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे दोस्त सोहेल को भी चोटे आई है। बताया जा रहा है कि छ: आरोपियों के साथ जनवरी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते आरोपी 6 युवकों ने परवेज कुरैशी की हत्या कर दी। हत्या के बाद 6 आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे।
पुलिस ने महज 8 घंटे में ही 6 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध भी कर न्यायालय के पेश किया गया। जहां सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।