आशिक मिजाज पति- पड़ोसन की लड़की से कहता था- पत्नी मुझे पसंद नहीं, मैं तुमसे प्यार करता हूं, चलो भाग चलें और भगा ले गया, 2 साल तक हैदराबाद में छुपाया, बालोद पुलिस ने ढूंढ निकाला, अब जेल

बालोद। बालोद पुलिस ने धारा 376, 363 व पॉक्सो एक्ट के आरोप में बालोद ब्लॉक के एक गांव के रहने वाले आशिक मिजाज वीरेंद्र उर्फ बीरेंद्र विश्वकर्मा को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने गांव के एक नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। फिर उसे हैदराबाद ले जाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद भी उसने यह हरकत की। लगभग 2 साल से पुलिस अपहृत छात्रा के परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद अलग-अलग नंबरों को ट्रेस करने पर कुछ दिन पहले ही आरोपी के हैदराबाद में छिपे होने की जानकारी मिली। फिर बालोद पुलिस ने टीम बना कर आरोपी को पकड़ने रवाना हुई। जहां काफी प्रयास के बाद आरोपी पकड़ा गया।जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो छात्रा मां बन चुकी थी। उनकी गोद में एक बच्चा भी है।
आरोपी प्रेमिका से कहता था मुझे पत्नी पसंद नही,,
छात्रा ने पुलिस को कथन दिया है कि आरोपी शादीशुदा होने के बाद भी उससे मोबाइल पर बात करता था। कहता था कि मैं अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता हूं। उससे खुश नहीं हूं इसलिए तुमसे शादी करना चाहता हूं। नाबालिग होने के बाद भी उसने शादी की लुभावनी बातें करके उसे प्रेम जाल में फंसाया फिर 20 दिसंबर 2018 में उसे भगा ले गया। पहले दोनों अलग-अलग रास्ते से राजनांदगांव पहुंचे। जहां से ट्रेन में बैठ कर दोनों हैदराबाद चले गए।
हैदराबाद है पुराना ठिकाना क्योंकि पहली पत्नी से भी लव मैरिज की थी

आरोपी का हैदराबाद से पुराना नाता है। इसके पीछे एक ऐसी ही घटना हुई है । दरअसल में आरोपी ने पहली पत्नी से भी लव मैरिज की है। वह भी उस समय नाबालिग थी। उसे भगाने के आरोप में वह पकड़ा गया। जेल में भी रहा। जेल से छूटने के बाद जिसके कारण वह जेल गया उसे पत्नी बना कर घर लाया। लेकिन इससे भी आरोपी का मन ना भरा और उसने अपने मोहल्ले की एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया। पहली पत्नी को भी वह भगाकर उस समय हैदराबाद में ही ले गया था। वहां क्या क्या काम कर सकते हैं कहां-कहां काम मिलता है, इन सब का पता आरोपी को था। इसलिए दूसरी बार जब उसने दूसरी लड़की से यह हरकत की तो उसे भी वही भगा ले गया और नाम बदलकर वहां पति-पत्नी की तरह गायत्री मंदिर में शादी कर के रहते थे और रोजी मजदूरी करते थे। गायब छात्रा को बच्चों सहित बरामद किए गए हैं तो वहीं आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया।