बालोद जिले के इस पुलिस आरक्षक की हुई मौत, यह है वजह

बालोद। बालोद जिले के रनचिरई थाना में पदस्थ एक आरक्षक पोषण साहू निवासी फागुनदाह ब्लॉक गुरूर की मौत हो गई है। उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। जिनका इलाज विशाखापट्टनम में चल रहा था। वहां अस्पताल में मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। सोमवार की देर शाम को उनके शव को गृहग्राम फागुनदाह लाया गया। जहां अंतिम संस्कार हुआ। आरक्षक पोषण साहू के इस आकस्मिक मौत पर बालोद जिला पुलिस परिवार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।