आज भी मिले बालोद में कोरोना के केस, ग्रामीण क्षेत्रों में रहा कोरोना हावी, इन गांवों से मिले मरीज
बालोद। बालोद जिले में रविवार को भी कोरोना हावी रहा। आज खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में नए नए मामले सामने आए। जिसमें गुंडरदेही ब्लॉक के कई गांव में कोरोना के केस मिले। ग्राम मोखा (रजौली) से एक 47 साल का पुरुष व 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दोनों एक शोक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दोनों में कोरोना के लक्षण भी नजर आ रहे हैं। गुंडरदेही ब्लॉक से ही परसदा के रहने वाले 62 साल का एक बुजुर्ग भी कोरोना पीड़ित पाया गया है। इन सबके अलावा ग्राम हीरूखपरी में 55 साल की महिला और 24 साल का युवक कोरोना पीड़ित पाए गए तो गुंडरदेही टिकरी में 19 साल का युवक और 58 साल का पुरुष और लोहारा ब्लॉक में आली खुटा गांव से 23 साल की युवती भी पॉजिटिव पाई गई है।