पिता की अर्थी को बेटियों ने दिया कांधा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम कबीर मठ नादिया में बेटियों ने अद्भुत मिशाल पेश की है उन्होंने अपने बाप की अर्थी को कांधा देकर बेटे की कमी को पूरा करने हुए समाज में बराबरी का संदेश दिया है। कबीर मठ नादिया के दिग्विजय साहू का देहांत हो गया जिसे उसके चारों बेटियों में दिलेश्वरी, रितु, बबली और खोमलता द्वारा कांधा देकर विदा किया गया। दिग्विजय साहू श्री राम आदर्श मानस प्रचार समिती कबीर मठ नादिया के संगीत कलाकार महंगू राम साहू के सुपुत्र थे। उनके श्रद्धांजलि सभा में धर्माधिकारी सत्येंद्र साहेब, जिला साहू संघ के संगठन सचिव माधव साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हिमांचल प्रसाद, डॉ. जामवंत साहू, डिसेन दास, अमरदास, भुवन साहू , दिलेश्वर साहू, घनश्याम साहू, दुलेश्वर साहू, सुमन साहू सहित परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे।