कोरोना विस्फोट- जिले में मिले 20 और नए मरीज मिलें दैनिक बालोद न्यूज़ में पढ़िए कहां कहां के रहने वाले हैं मरीज ताकि आप रहें अलर्ट
बालोद। बालोद जिले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। 2 घंटे पहले ही यहां 8 मरीज पाए गए थे वहां अब 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है टोटल आज दिन भर में 28 मरीज मिल गए हैं। इससे पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है तो लगातार जिले में मिल रहे कोरोना केस जिले वासियों के लिए चिंता का विषय भी बन गई है। बढ़ते केस को देखते हुए गांव गांव में तीजा को लेकर पाबंदी से संबंधित मुनादी भी हो रही है। बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है और ग्राम प्रमुख बैठक लेकर महिलाओं को तीजा आने-जाने पर प्रतिबंध भी लगा रहे हैं ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके। मोखा गुरुर में भी आज इस संदर्भ में बैठक हुई ।

अब यहां से मिले हैं नए मरीज
जिन 20 मरीजों की पुष्टि हुई है वह ग्राम पाकुर भाट, दुबचेरा गुरुर, भुरका भाट सुरेगांव, आतर गांव डौंडीलोहारा, करही भदर बालोद, सांकरा बंगला, कन्नेवाड़ा, वार्ड 16 दल्ली राजहरा, वार्ड 11 दल्ली राजहरा, चैनगंज गुंडरदेही, अर्जुनी गुंडरदेही, सिरसिदा गुंडरदेही के रहने वाले हैं।