बड़ी खबर- स्वास्थ्य विभाग का बीपीएम ही निकला कोरोना पॉजिटिव, दुर्ग-भिलाई से भी करता था आना जाना, अस्पताल में दहशत

बालोद। बालोद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आ गया। सुबह ही गुण्डरदेही ब्लॉक के गुण्डरदेही के वार्ड 6 में 55 साल की महिला को पॉजिटिव पाई गई थी। अब नया मामला स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारी का आया है। स्वास्थ्य विभाग गुण्डरदेही में मुख्यालय में ही पदस्थ एक बीपीएम यानी ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी को ही कोरोना हो गया है। जो कि मुख्यालय में रहने के अलावा दुर्ग-भिलाई से भी आना-जाना करते थे। बीपीएम का ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है तो वहीं उनसे रोज अस्पताल में संपर्क आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। जिन्हें अब होम क्वॉरेंटाइन करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक बीपीएम में कोरोनावायरस के लक्षण भी है। उन्हें सर्दी खांसी और बुखार भी है। जिसके आधार पर उन्होंने जांच करवाई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।