डोंगरगांव नगर पंचायत गोधन योजना की शुरुआत की

डोंगरगांव। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से गोधन योजना प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार योजना की शुरुआत करते हुए गोबर खरीदना शुरू कर दिया हैं साथ ही हरेली पर्व पर मोगरा कालोनी डोंगरगांव के पास स्थित मनी कंचन केंद्र में योजना की विधिवत शुरुआत भी की गई है कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर खरीदी की शुरुआत की गई गो धन योजना के तहत पशु पालकों से ₹2 प्रति किलो की दर पर गोबर लिया जाएगा गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर उसे किसानों को सोसायटी के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा सरकार के वर्तमान कदम से पशु पालकों को सीधे लाभ होगा।

वही पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगा इस पूरे कार्यक्रम में नगर पंचायत के सीएमओ अनुभव सिंह नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद ,उपाध्यक्ष ललित लोढा पार्षद सतीश वैष्णव, वैशाली बोरकर ,विजय शंकर उइके ,सिद्दीक बड़गुजर ,कमलेश साहू लेखा पाल आर बी टेम्भूरकर, शिव पांडे ,गिरीश साहू, पन्ना यादव केजन साहू, विरेन्द्र पटेल के अलावा बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे छत्तीसगढ़ का पहले त्यौहार हरेली पर्व पर के रूप में मनाया जाता है इसी अवसर पर पशु पालकों एवं किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन नई योजना की शुरुआत की गई है इसे नगर पंचायत द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में विधिवत शुरुआत जारी हैं।