अजब गजब- नवजात बेटी के उंगली में मेहंदी जैसा निशान, लोग मान रहे चमत्कार, विशेषज्ञ बोले यह है बर्थ मार्क बालोद से 12 किमी दूर ग्राम जगन्नाथपुर का है किस्सा, देखिए तस्वीरें
बालोद। बालोद से 12 किलोमीटर दूर ग्राम जगन्नाथपुर में साहू परिवार में एक दंपत्ती कविता गोपाल साहू ने सांकरा ज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के दोनों हाथ की उंगलियों में मेहंदी जैसा निशान है। जब प्रसव हुआ तब से ही यह निशान उनकी उंगलियों में है। ऐसा लग रहा है मानो उंगली पर मेहंदी सजाई हो। इस निशान को देखकर परिजन सहित गांव वाले किसी चमत्कार की तरह मान रहे हैं तो बेटी को लक्ष्मी रूपी मानकर इसे देखने के लिए उत्सुकता भी बनी हुई है।
इधर विशेषज्ञ का ये है तर्क
तो वहीं इस मामले पर जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसके सोनी का कहना है कि यह एक तरह से बर्थ मार्क यानी जन्मजात निशान है। अगर बच्चे को कोई तकलीफ होती है या तकलीफ का खतरा है तो परिजन उन्हें जिला अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए ला सकते हैं।