Exclusive- ट्रैवल हिस्ट्री पार्ट 3- पाकुरभाट का किसान खेत देखने गया था पहले मिले मरीज के साथ और खुद भी आया चपेट में

बालोद। बालोद ब्लॉक के पाकुरभाट में जो व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह खेती किसानी का काम करता है। बीते दिनों इसी पाकुरभाट में एक गाड़ी मालिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो राजनांदगांव से मजदूरों को लाने के लिए गया था। जब उक्त गाड़ी मालिक की रिपोर्ट नहीं आई थी उससे पहले ही वर्तमान में जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दोनों उसी के गाड़ी में ग्राम चिरईगोड़ी में खेत(जमीन) देखने के लिए गए हुए थे। गाड़ी मालिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे पूछताछ हुई। ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई तो उन्होंने यह बात बताई थी कि वह 1 दिन इस किसान के साथ भी वहां गया था। जिसके बाद से किसान को भी विभाग ने होम आइसोलेशन पर रखा था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उनके परिवार में 7 सदस्य हैं। जिन्हें निगरानी में रखा जा रहा है। किसान को सर्दी जुकाम की शिकायत भी है।