नव पदस्थ सीएमएचओ से मुलाकात कर कर्मचारी हित में अनेकों मांगे रखे छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल किया गया है जिसमें नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में डां नेतराम नवरतन ने पदभार संभाला सीएमएचओ के पदभार संभालने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पौधा भेंट कर औपचारिक स्वागत व मुलाकात किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात करने के पश्चात कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा करते हुए मांग रखा है कि जिले में तत्कालीन सीएमएचओ के द्वारा अनेकों कर्मचारी को नियम विरुद्ध दुसरे जिला के कर्मचारियों को संलीगन करण किया गया है उसे निरस्त करने की मांग किया है साथ ही लखेश कुमार पदमे का स्टोर कीपर के रूप में पिछले एक वर्ष से पदोन्नति उपरान्त भी उन्हें चार्ज नहीं दिया गया है वहीं इस पद फार्मासिस्ट ग्रेड 2 पर पदस्थ कर्मचारी द्वारिका प्रसाद साहू को दिया गया है जिसे हटाते हुए योग्य कर्मचारी देने की मांग किया है वहीं जिले में चतुर्थ कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नति करने की मांग करते हुए जिले में लंबे समय से खाली पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग रखे इसके साथ ही एनएचएम में खाली पदों पर भर्ती करने के लिए सीएमएचओ से आग्रह किया इस अवसर पर के पी साहू प्रांतीय सचिव,भोज कुमार साहू प्रांतीय संयुक्त सचिव,सत्यम हुमने संभागीय सचिव,पी के साव संभागीय महामंत्री,प्रभंजन सोनी,विशाल खत्री, घनश्याम साहू, जशवंत कोढापे,कोमल साहू, लखेश पदमे, विपिन रामटेके,सहित छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *