बिलासपुर के ग्राम भोथीपार में वीरांगना बिलासा देवी एवं श्री गुहाराज निषाद प्रतिमा अनावरण” समारोह में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज कुंवर सिंह निषाद जी शामिल

दैनिक बालोद न्यूज।

आज जिला बिलासपुर के ग्राम भोथीडीह लावर (विकासखण्ड- मस्तूरी) में छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज जिला संगठन एवं क्षेत्रीय संगठन बिलासपुर द्वारा आयोजित “वीरांगना बिलासा देवी एवं श्री गुहाराज निषाद प्रतिमा अनावरण” समारोह में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी, गुहा निषाद राज जी की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया।

समारोह को संबोधित करते हुए कुंवर सिंह निषाद विधायक ने कहा कि

बिलासा देवी एक साहसी वीरांगना थी छत्तीसगढ़ में बिलासा एक देवी के रुप में देखी जाती हैं। कहते हैं कि उनके ही नाम पर बिलासपुर शहर का नामकरण हुआ। बिलासा केवटिन की एक आदमक़द प्रतिमा भी शहर में लगी हुई है। बिलासा देवी के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों में, ख़ासकर केवट समाज में, बड़ी श्रध्दा है। उन्होंने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जयंती पर हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। समाज में भाईचारा की भावना कायम हो रही है। इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है। आज युवाओं को इस तरह के आयोजन में बड़ी संख्या में सहभागिता निभाने की जरूरत है, ताकि समाज की दिशा तय की जा सके। निश्चित ही इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है।

इस अवसर पर दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी विधानसभा, हरप्रसाद केवट अध्यक्ष जिला निषाद समाज बिलासपुर, हरिशंकर निषाद , शत्रुघ्न निषाद दीपक निषाद , हीरालाल निषाद हजारी प्रसाद , तुलाराम निषाद , जयपाल केवट एवं समाज के जनप्रतिनिधि, जिला निषाद समाज के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *