ग्राम -चीचा में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के बाद शोक संतप्त परिवार से मिले विधायक कुंवर सिंह निषाद
दैनिक बालोद न्यूज।ग्राम चीचा में एक 10 वर्षीय बच्चे की निर्ममता से हत्या का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके गांव चीचा पहुंचे और पुलिस कार्यवाही की पूरी विस्तार से जानकारी ली। परिजनों को आर्थिक सहयोग देकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया। बता दें बुधवार शाम को चीचा के गौठान के निर्माणाधीन कमरे में चौथी कक्षा के छात्र तोरण लाल साहू का शव मिला था। जिसके गले में रॉड से मारने के निशान मौजूद थे। इस घटना के बाद देर रात तक पूरे गांव में तनाव का माहौल रहा।
इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक कुंवर निषाद गांव पहुंचे और मृतक बच्चे को श्रद्धांजलि देकर घटना स्थल को देखा। इसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की। विधायक श्री निषाद ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बेहद दुःख जताया। इस दौरान उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।